Adityapur (Sanjeev Mehta) : सोमवार की शाम आदित्यपुर नगर निगम सभागार में अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आगामी पर्व त्योहारों और सफाई व्यवस्था को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. जिसमें नगर निगम के विभिन्न वार्ड के तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा एवं बाढ़ के पानी के कारण हुई जल-जमाव, गंदगी, कचरों का जमाव की साफ-सफाई तथा लार्वारोधी केमिकल एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हेतु निर्देश दिया गया. समीक्षात्मक बैठक में आगामी आने वाले त्योहारों गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा के मद्देनजर साफ-सफाई हेतु सफाई एजेंसियों को विशेष निर्देश दिए गए. बैठक में स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी, सभी जोन के प्रभारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : रेलवे">https://lagatar.in/the-extremists-attacked-the-plant-of-the-railway-contract-company-said-if-the-levy-is-not-found-they-will-set-fire-will-shoot/">रेलवे
ठेका कंपनी के प्लांट पर उग्रवादियों का हमला, कहा- लेवी नहीं मिली तो लगा देंगे आग, मार देंगे गोली [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : अपर नगर आयुक्त ने त्योहारों व सफाई को लेकर की समीक्षा बैठक

Leave a Comment