Search

आदित्यपुर : होल्डिंग टैक्स लेने के मुद्दे पर अपर नगर आयुक्त ने नगर विकास विभाग से मांगा निर्देश

Adityapur :  आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों से होल्डिंग टैक्स लेने के मुद्दे पर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने नगर विकास विभाग से निर्देश मांगा है. उन्होंने कहा कि वे केवल सरकार के आदेश, नगर पालिका अधिनियम और हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं. इसके विरुद्ध अब तक चार उद्यमियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर विकास विभाग से निर्देश मांगने तक फिलहाल नोटिस जारी करना भी स्थगित कर दिया गया है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ssp-should-treat-patients-himself-ima-secretary/">धनबाद

: एसएसपी खुद करें मरीजों का इलाज- आईएमए सचिव

टैक्स के लिए दवाब नहीं डालने का किया गया था अनुरोध

मालूम हो कि कल एसिया की कार्यकारिणी के ऑफिस बीयरर्स की बैठक में अपर नगर आयुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्र को वार्डों में समाहित किये जाने पर आपत्ति जताई गई थी. जिसमें उन्हें अपनी जिद्द को छोड़ते हुए औद्योगिक क्षेत्र पर होल्डिंग टैक्स के लिए दवाब नहीं डालने की मांग करने का अनुरोध किया गया था. साथ ही अपर नगर आयुक्त से सरकार या कोर्ट के कोई आदेश की प्रति को सार्वजनिक करने की मांग की गई थी. वहीं, एसिया ने कुछ उद्यमियों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए इसे सर्वथा गलत बताया है. इसे भी पढ़े : मलाइका">https://lagatar.in/malaika-arora-reveals-her-mental-condition-is-critical-after-car-accident/">मलाइका

अरोड़ा का खुलासा, कार एक्सीडेंट के बाद उनकी मानसिक हालत नाजुक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp