: एसएसपी खुद करें मरीजों का इलाज- आईएमए सचिव
टैक्स के लिए दवाब नहीं डालने का किया गया था अनुरोध
मालूम हो कि कल एसिया की कार्यकारिणी के ऑफिस बीयरर्स की बैठक में अपर नगर आयुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्र को वार्डों में समाहित किये जाने पर आपत्ति जताई गई थी. जिसमें उन्हें अपनी जिद्द को छोड़ते हुए औद्योगिक क्षेत्र पर होल्डिंग टैक्स के लिए दवाब नहीं डालने की मांग करने का अनुरोध किया गया था. साथ ही अपर नगर आयुक्त से सरकार या कोर्ट के कोई आदेश की प्रति को सार्वजनिक करने की मांग की गई थी. वहीं, एसिया ने कुछ उद्यमियों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए इसे सर्वथा गलत बताया है. इसे भी पढ़े : मलाइका">https://lagatar.in/malaika-arora-reveals-her-mental-condition-is-critical-after-car-accident/">मलाइकाअरोड़ा का खुलासा, कार एक्सीडेंट के बाद उनकी मानसिक हालत नाजुक [wpse_comments_template]

Leave a Comment