Search

आदित्यपुर : अपर सचिव ने नगर निगम में चल रहे विकास कार्यों का किया भौतिक निरीक्षण

Adityapur (Sanjeev Mehta) : नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव श्रीकांत किशोर मिश्र ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और नोडल एजेंसियों के साथ मिलकर आदित्यपुर नगर निगम में चल रहे सीवरेज और जलापूर्ति योजना के विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया. वे करीब 4 घंटे तक विभिन्न स्थलों पर जाकर कार्यों का जायजा लिये और अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद से कार्यों में हो रही देर व अवरोधों की जानकारी ली. उन्होंने सभी अवरोधों को शीघ्र दूर कर कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया. [caption id="attachment_425029" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Adityapur-Nagar-Nigam-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> नगर निगम कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा करते अपर सचिव.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-motors-vp-ab-lal-welcomed-at-the-union-office/">जमशेदपुर

: यूनियन कार्यालय में टाटा मोटर्स के वीपी एबी लाल का हुआ स्वागत

वन विभाग के एनओसी का है इंतजार

अपर सचिव सीतारामपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और वहां बनने वाले 30 एमजीडी के डब्ल्यूटीपी प्लांट के साइट को देखा. अपर नगर आयुक्त ने उन्हें बताया कि दो जगहों पर सीतारामपुर और सपड़ा में क्रमशः 30 और 60 एमजीडी का डब्ल्यूटीपी बनना है जिसके लिए एजेंसी वन विभाग के एनओसी का इंतजार कर रहा है. वहीं सीवरेज योजना में भी कई जगह पर वन विभाग और स्थानीय समस्याओं से अपर सचिव को अवगत कराया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp