Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर पुलिस ने बीती रात अभियान चलाकर 4 फरार वारंटी को गिरफ्तार किया. जिसे आज जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार वारंटियों में विद्युत नगर का सुनील राय, एच रोड मुस्लिम बस्ती का मुख्तार हुसैन और सोनू एवं मांझी टोला का आकाश राजू प्रेम को गिरफ्तार किया गया था जिसे आज जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : शरद पूर्णिमा की रात भक्तिभाव से पूजी गई मां कोजागरी लक्खी
Leave a Reply