: छोटा गम्हरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का भूमिपूजन संपन्न
अवैध धंधा बंद कर दें नहीं तो जेल जाने के तैयार रहें - राजन कुमार
[caption id="attachment_413559" align="aligncenter" width="934"]alt="" width="934" height="518" /> मटका अड्डे से जब्त सामग्री.[/caption] आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मेरे क्षेत्र में अगर कोई भी अवैध कारोबार करता है तो उनके साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ हिदायत देते हुए कहा कि लॉटरी के जो भी कारोबारी हैं वह धंधा बंद कर दें नहीं तो जेल जाने के तैयार रहें. वहीं दारू माफिया और ब्राउन शुगर को भी कड़ा संदेश देते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र से बाहर चले जाएं या धंधा बंद कर दें. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bhoomipujan-of-chhota-gamharia-public-durga-puja-pandal-completed/">आदित्यपुर
: छोटा गम्हरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का भूमिपूजन संपन्न [wpse_comments_template]

Leave a Comment