Search

आदित्यपुर: आदित्यपुर विकास समिति मजदूरों के उत्थान के लिये काम करे, टाटा वर्कर्स यूनियन करेगी सहयोग-नितेश राज

Adityapur :  अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आज रविवार को आदित्यपुर स्थित कल्याण कुंज भवन में मजदूर दिवस अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों की दशा और दिशा बदलने के लिये लगातार प्रयत्न करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा मजदूरों के उत्थान के लिये जो भी प्रयास किए जाएंगे उसमें टाटा वर्कर्स यूनियन का भरपूर सहयोग रहेगा. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-all-india-gaur-mahasabha-honored-kailashpati-bera-and-dr-sanjay-giri/">आदित्यपुर:

कैलाशपति बेरा और डॉ. संजय गिरी को अखिल भारतीय गौड़ महासभा ने किया सम्मानित

पुरेंद्र नारायण सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया

कार्यक्रम में मौजूद आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत टाटा कंपनी में एक मजदूर के हैसियत से ही की थी. टाटा शहर मजदूरों का शहर है और टाटा वर्कर्स यूनियन का भी अपना गौरवशाली इतिहास रहा है जो निरंतर मजदूरों के उत्थान के लिये काम करती रही है. कार्यक्रम में मौजूद समिति के संरक्षक वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ राजद नेता अर्जुन यादव समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम में राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को भी शामिल होना था लेकिन वह किसी कारण से नहीं आ सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp