Search

आदित्यपुर : पुरेन्द्र के प्रयास से पांच दिनों बाद फिर जगमगा उठा आदित्यपुर-कांड्रा मेन रोड

Adityapur :  पांच दिन के अंधेरे के बाद शनिवार को आदित्यपुर-कांड्रा मेन रोड के स्ट्रीट लाइट फिर से जल उठे हैं. स्ट्रीट लाइट का बिजली बिल 1.4 करोड रुपये बकाया हो जाने के कारण जेबीवीएनएल की ओर से 5 दिन पहले बिजली काट दी गयी थी, लेकिन नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के प्रयास से शनिवार से पुनः मुख्य मार्ग जगमगा उठा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-gold-loan-scheme-started-in-hdfc-customers-will-be-able-to-take-loans-up-to-two-lakhs-by-keeping-jewellery/">आदित्यपुर:

एचडीएफसी में गोल्ड लोन योजना शुरू,  गहने रख दो लाख तक कर्ज ले सकेंगे ग्राहक ‍

डीसी के आदेश पर की विभाग ने की पहल

बता दें कि मुख्य मार्ग के स्ट्रीट लाइट बिजली बिल बकाया रहने की वजह से काटे जाने की जानकारी के बाद पुरेन्द्र ने तत्काल सरायकेला-खरसावां के डीसी अरवा राजकमल को इसकी जानकारी दी थी. डीसी ने इस संबंध में जेआरडीसीएल के उच्च अधिकारियों से बात कर जनहित में अबिलम्ब स्ट्रीट लाइट को बिजली देने का निर्देश दिया. वहीं पुरेन्द्र ने इसको लेकर महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता जमशेदपुर विद्युत एरिया बोर्ड से भी बात की और उनसे आग्रह किया. महाप्रबंधक प्रतोष कुमार ने तत्काल अति आवश्यक बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को अविलंब चालू करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया. इसके बाद जेआरडीसीएल के स्थानीय अधिकारी ने वरीय अधिकारियों से बात कर 31 मार्च से पूर्व भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-beaten-up-in-sonari-for-demanding-outstanding-money-from-friend-case-registered/">जमशेदपुर

: सोनारी में दोस्त से बकाया रुपये मांगने पर पीटा, मामला दर्ज
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp