Adityapur : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिछले छह दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना को मंगलवार को समाप्त कर दिया गया. मालूम हो कि कर्मचारियों के 15 सूत्री मांगों पर कार्यपालक अभियंता के लिखित समझौता के बाद धरना को समाप्त किया गया है. विदित हो कि झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट द्वारा पेयजल स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर के समक्ष कर्मचारियों के वर्षों पुरानी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम किया जा रहा था. जिसे आज लिखित समझौते के उपरांत समाप्त किया गया. गौरतलब है कि कार्यपालक अभियंता जेसन होरो द्वारा तत्काल चार मांगों को पूरा भी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : जामताड़ा : त्रिकुट रोप-वे हादसा के मृतक परिवारों को मिले 20-20 लाख मुआवजा- इरफान
संघ ने की धरना समाप्त करने की घोषणा
साथ ही बचे हुए 11 मांगों को एक निश्चित समयावधि में यथाशीघ्र पूरा करने का महासंघ को लिखित समझौता पत्र भी दिया गया है.समझौता पत्र के बाद संघ ने अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण समाप्त करने की घोषणा की. इस अवसर पर महासंघ के प्रांतीय सम्मानित अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर, जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, जिला सचिव अमित आनंद के साथ प्रेम कुमार सिंह, अगृहित पासवान, मनोज कुमार, विजय कुमार, महेंद्र तिवारी, उमेश तिवारी के अलावा सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : संस्कृत शिक्षक नियुक्ति मामला : HC की अवमानना वाद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP, जानें पूरा मामला