: त्रिकुट रोप-वे हादसा के मृतक परिवारों को मिले 20-20 लाख मुआवजा- इरफान
संघ ने की धरना समाप्त करने की घोषणा
साथ ही बचे हुए 11 मांगों को एक निश्चित समयावधि में यथाशीघ्र पूरा करने का महासंघ को लिखित समझौता पत्र भी दिया गया है.समझौता पत्र के बाद संघ ने अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण समाप्त करने की घोषणा की. इस अवसर पर महासंघ के प्रांतीय सम्मानित अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर, जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, जिला सचिव अमित आनंद के साथ प्रेम कुमार सिंह, अगृहित पासवान, मनोज कुमार, विजय कुमार, महेंद्र तिवारी, उमेश तिवारी के अलावा सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : संस्कृत">https://lagatar.in/jharkhand-news-sanskrit-teacher-appointment-case-slp-in-supreme-court-against-contempt-case-of-hc-know-the-whole-matter/">संस्कृतशिक्षक नियुक्ति मामला : HC की अवमानना वाद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP, जानें पूरा मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment