: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
आदित्यपुर : 2023 में चांडिल डैम का जलस्तर 185 करने का लक्ष्य : मुख्य अभियंता
Adityapur (Sanjeev Mehta) : 2023 में चांडिल डैम का जलस्तर 185 करने का लक्ष्य है, साथ ही डैम में तैयार हाइड्रल पावर प्लांट से आठ मेगावाट बिजली उत्पादन भी शुरू करने का लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. उक्त बातें चांडिल कॉम्पलेक्स के मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास ने लगातार संवाददाता से कही. उन्होंने कहा कि इस वर्ष डैम के क्षमता को 183 मीटर तक करना है और हमारा लक्ष्य इसे 185 मीटर तक ले जाने का है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा डैम के ऊपरी सतहों पर सोलर ऊर्जा पैनल को बिछाकर वहां सौर ऊर्जा भी उत्पादन करने का लक्ष्य है. मुख्य अभियंता श्री दास ने बताया कि परियोजना को पूरा करने के लिए कुल राशि अब 13 हजार 600 करोड़ की हो चुकी है और परियोजना को अब 2026 अप्रैल तक का एक्सटेंशन भी मिला है. इस अवधि में ईचा डैम समेत इनके सभी 10 कंपोनेंट्स को पूरा करने की रणनीति भी तैयार कर ली गई है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-congresss-hallaa-bol-program-organized-on-the-issue-of-inflation-and-unemployment/">चाईबासा
: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

Leave a Comment