Search

आदित्यपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार ने लगाये 50 पौधे

Adityapur (Sanjeev Mehta) : अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रत्येक सावन के रविवार को 50-50 पौधरोपण कर रहा है. आज चौथे रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला सरायकेला खरसावां द्वारा गम्हरिया प्रखंड के उत्तमडीह में फलदार और छायादार पौधे लगाये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के लोगों का सराहनीय योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-snake-bites-a-woman-sleeping-in-the-house-death/">सोनुवा

: घर में सोई महिला को सांप ने डंसा, मौत

कार्यक्रम में ये थे शामिल

पौधरोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ परिजन गायत्री परिवार के रानू सरकार, ट्रस्टी दिनेश सिंह, आनंद शरण, कन्हैया साह, वंदना देवी एवं जिला उप समन्वयक श्याम नारायण शर्मा शामिल थे. समन्वयक श्याम नारायण ने बताया कि अंतिम रविवार को 100 पौधे लगाये जाएंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp