- अपने गांव में सपरिवार वोट डालने पहुंचे सांसद
Adityapur (Sanjeev Mehta) : इंडिया गठबंधन के लगभग प्रत्याशी चारसीटेड हैं. देश को एक अच्छे इंसान की जरूरत है, जिसमें हमारे प्रधानमंत्री फिट हैं. आज भी देश में मोदी लहर है. उनका 10 वर्षों का कार्यकाल देशभक्ति, विकास, मजबूत अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन का द्योतक रहा है. उक्त बातें सोमवार को अपने गांव में सपरिवार वोट डालने पहुंचे सांसद विद्युत ने कहा. वे मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि उस गठबंधन में एक भी नेता देश का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं रखते हैं, यह बात पूरा देश समझ रहा है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : पीएमश्री सेंट्रल स्कूल के श्रेयस 10वीं में बने स्कूल टॉपर, 12वीं में सामिया परवीन
नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश उन्हें वोट कर रहा है और उम्मीद ही नहीं पूरी गारंटी है कि एनडीए गठबंधन 400 पार सीट लाएगी और देश को एक मजबूत सरकार देगी, ताकि हमारी अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नरेन्द्र मोदी ने कोरोना जैसे महामारी से देश को बाहर निकाला यह उनके कुशल कार्यकुशलता को दर्शाता है. हमें भी उनके हाथ को मजबूत करने हैं, आज की वोटिंग में झारखंड के सभी सीट एनडीए गठबंधन को जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : साकची के दयाल इंटरनेशनल होटल में चला जेएनएसी का बुलडोजर
सीबीएसई 12वीं में गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल का बेहतर प्रदर्शन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में आदित्यपुर 2 के मार्ग संख्या 4 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में स्कूल के कुल 178 बच्चे शरीक हुए थे. माधव डालमिया ने 97% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वहीं देवमाल्या चक्रवर्ती 95% अंक के साथ द्वितीय टॉपर, विनीत प्रसाद 94.6% अंक के साथ तृतीय टॉपर तथा कृष कुमार वर्मा 94.4% अंक के साथ चतुर्थ टॉपर बनकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. स्कूल टॉपर मानव डालमिया ने नीट का एग्जाम दिया है, जिसे बायो में 100 में 100 अंक प्राप्त हुआ है तथा मानव डॉक्टर बनकर समाज का सेवा करना चाहता है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाला: हाईकोर्ट में अब शुक्रवार को होगी सुनवाई
द्वितीय टॉपर देवमाल्या चक्रवर्ती ने नीट का एग्जाम दिया है तथा उसने बायो में 95 % अंक प्राप्त किया है. देवमाल्या की चाहत डॉक्टर बनने की है. तृतीय टॉपर विनीत प्रसाद एवं चतुर्थ टॉपर कृष कुमार वर्मा आगे चलकर कुशल इंजीनियर बनना चाहता है. सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अपने माता-पिता को दिए हैं. वहीं, बच्चों की सफलता को देखकर विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर सत्य प्रकाश सुधांशु ने विद्यालय के सभी कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई के साथ अपनी शुभकामना दी है.
[wpse_comments_template]