- गीता कोड़ा बदसलूकी प्रकरण के बाद हटा दिया गया था विनोद मुर्मू को
Adityapur (Sanjeev Mehta) : अंजनी कुमार को कांड्रा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है. मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है. वे विनोद मुर्मू की जगह लेंगे. गीता कोड़ा प्रकरण में चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद विनोद मुर्मू को हटा दिया गया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए तबादले में अंजनी कुमार का चाईबासा ट्रांसफर हुआ था. अंजनी कुमार इससे पहले जमशेदपुर में पदस्थापित थे. स्वास्थ्य कारणों से उनका सरायकेला तबादला कर दिया गया था. यहां वे सीसीआर प्रभारी थे.
इसे भी पढ़ें : टीएमसी ने निर्वाचन आयोग को पत्र सौंपा, कहा, आदर्श आचार संहिता मोदी आचार संहिता बन गयी है…
इससे पूर्व भी अंजनी कुमार सरायकेला में रह चुके हैं. वे आरआईटी के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं. उनकी गिनती तेज- तर्रार पुलिस पदाधिकारियों में होती है. कांड्रा थाने की कमान संभालने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में अंजनी कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी. क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा. सभी को साथ लेकर बेहतर पुलिसिंग करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने पदयात्रा कर मांगा समर्थन, टाना भगतों से भी मिली
आदित्यपुर : अजाइल लर्निंग क्लासेस के छात्रों का बोर्ड में उम्दा प्रदर्शन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजाइल लर्निंग क्लासेस के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में उत्कृष्ट रिजल्ट दिया गया है. यह इंस्टीट्यूट आदित्यपुर दो और आदित्यपुर एक में स्थित है. यहां के संचालक अमरेश कुमार द्वारा बताया गया कि संस्थान से 10 बच्चे ऐसे हैं जो 90% से ज्यादा स्कोर किए हैं.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : मनीष जायसवाल ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, जनसंपर्क पर जोर
इनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों में आशीष आनंद 96.02%, रिया 95.4%, ऋतुराज 93.2 %, प्रीति 93.6%, राहुल दास 91.6%, किंशुक 90.6%, अमृतांशु 92.6% शामिल हैं. संचालक अमरेश कुमार ने बताया कि काफी कम फीस लेकर उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई बच्चों को पढ़ाई जाती है. उनके यहां मैथ्स साइंस, सोशल स्टडीज, इंग्लिश सारे सब्जेक्ट की क्लास होती है, और पिछले वर्ष भी बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : सीसीएल कथारा क्षेत्र की कालोनियों में कचरे का अंबार, लोग परेशान
चांडिल : जेएलकेएम की बूथ स्तर पर बनेगी कमेटी, बैठक में लिया निर्णय
Chandil (Dilip Kumar) : रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहीद चौक सिरूम में मंगलवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा / झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक हुई. सिरूम के ग्राम प्रधान सुषेण चंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक बैठक में पार्टी के सिद्धांत के साथ रांची लोकसभा क्षेत्र के शिक्षित युवा छात्र उम्मीदवार देवेंद्र नाथ महतो की जीत सुनिश्चित करने पर रणनीति बनाई गई.
इसे भी पढ़ें : टीएमसी ने निर्वाचन आयोग को पत्र सौंपा, कहा, आदर्श आचार संहिता मोदी आचार संहिता बन गयी है…
मौके पर कुकडू प्रखंड के सभी पंचायत में बूथ लेवल पर संगठन की कमेटी विस्तार के साथ प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. साथ ही संगठन का झंडा, बैनर के लिए गांव-गांव में सहयोग लेने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने संगठन में एकजुटता बनाए रखने के साथ बाहरी प्रत्याशी को नकारने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम सभी को जुझारू छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो को विजय बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने पदयात्रा कर मांगा समर्थन, टाना भगतों से भी मिली
हर बूथ पर बनेगी कमेटी
पूर्व निर्धारित बैठक में संगठन के सभी सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए. उपस्थित लोगों ने संगठन के नीति-सिद्धांत और भावी योजना के साथ विधानसभा क्षेत्र के जन-जनतक पहुंचने की बात कही. मौके पर संगठन के केंद्रीय संगठन महासचिव राकेश रंजन महतो सभी से अपने-अपने पंचायत के सभी बूथों पर कमेटी का गठन करने की अपील किया. इसके साथ ही घर-घर जाकर हेलमेट छाप पर मोहर लगाने और झारखंडी अस्मिताक को बचाए रखने के लिए सहभागी बनने का अपील किया. बैठक का संचालन जितेंद्र नाथ महतो ने किया. इस अवसर पर बादल चंद्र महतो, मलखान महतो, पद्म लोचन महतो, गंगाधर महतो, वकील चंद्र महतो, वकील चंद्र महतो, पुलकेश महतो, सुधीर चंद्र महतो समेत बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : धन-बल से अपनी नाकामी छुपाना चाहती है झामुमो : संघ
चांडिल : सीआईएसएफ जवान बता कर ठगा 26200 रुपये
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला बढ़ता जा रहा है. कई लोग समय रहते मामला समझ रहे हें तो कई ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. ठगों ने अब लोगों को ठगने के लिए सोशल मीडिया को अपना प्लेटफार्म बनाया है. सोशल मीडिया के जरिए लोगों को धोखा देकर रुपये ऐंठ रहे हैं. दिन पर दिन जहां सोशल मीडिया का यूजर बढ़ रहे हैं वहीं लोगों को ठगने वालों की संख्या और तरीका भी बढ़ता जा रहा है. फेसबुक समेत अन्य साईटों पर बाइक, कार व अन्य सामान बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों को ठगा जा रहा है. ठगी का नया मामला चौका थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में स्थित मुटुदा गांव का है. फेसबुक पर बाइक बेचने का दिए विज्ञापन के माध्यम से बाइक खरीदने के नाम पर मुटुदा का बुधु मुंडा 26200 रुपये गंवा चुका है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : मनीष जायसवाल ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, जनसंपर्क पर जोर
क्या है मामला
चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा के रहने वाले बुधु मुंडा ने फेसबुक पर अपाची बाइक बेचने का विज्ञापन देखा था. बाइक के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए उसने विज्ञापन के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक कर वाट्सएप से जुड़ गया. इसके बाद ठग ने मोबाइल पर बुधु मुंडा से संपर्क किया. युवक को ठगने वाला शातिर बदमाश खुद को सेना का जवान बताया था. ठग ने बुधु सिंह मुंडा को बताया कि वह मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला है और रांची पदस्थापित है. उसने भरोसा जीतने के लिए सीआईएसएफ की वर्दी और आईडी कार्ड भी वाट्सएप पर भेजकर दिखाया था. इस पर बुधु मुंडा को भरोसा हो गया. इसके बाद बुधु के साथ बाइक बेचने के लिए 50 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया. ठग ने बुधु से रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा. उसने कहा कि वह ट्रांसपोर्ट के जरिए बाइक भेज देगा. उसकी बातों में आकर युवक ने क्यूआर कोड के माध्यम से 26200 रुपये भेज दिया.