Search

आदित्यपुर : मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए हरि मंदिर में गंदगी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की होगी पहचान

Adityapur : आदित्यपुर स्थित हरि बस्ती के मंदिर में गंदगी फैलाने की वजह से शुक्रवार को दिनभर हुए हंगामे के बाद शनिवार को पुलिस इस घटना के पीछे दोषियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी रही. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने लगातार.इन को बताया कि हम कॉल ट्रैकिंग के माध्यम से असामाजिक तत्वों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. घटना की रात हरिमंदिर के आसपास जिस किसी का भी कॉल ट्रेस होता है उसकी सूची तैयार की जा रही है. रात से सुबह तक उस क्षेत्र में पाए गए फ़ोन की ट्रैकिंग स्थानीय पुलिस करेगी. सूची के अनुसार लोगों से पूछताछ कर संदिग्धों की तलाश की जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को पकड़ लेगी. गौरतलब है कि कल टाटा-कांड्रा सड़क जाम किए जाने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को 48 घंटे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकतर क्राइम व चोरी जैसे बाइक की चोरी, चेन छिनतई भी ब्राउन शुगर की वजह से ही हो रही है. इस शिकायत के बाद पुलिस ब्राउन शुगर के विक्रेताओं तथा खरीदारों पर पैनी नज़र रख रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp