Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 95 फीसदी अंक के साथ अनुराग रथ स्कूल टॉपर बने हैं. स्कूल के सचिव एसपी सुधांशू ने बताया कि उनके विद्यालय से कुल 217 छात्रों ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें सभी 217 बच्चे प्रथम श्रेणी में सफल हुए हैं. अनुराग रथ 95 फीसदी के साथ पहला, अंकित कुमार 90.6 फीसदी के साथ दूसरा और दिवाकर कुमार 90.2 फीसदी अंक के साथ तीसरी टॉपर बनी है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-38-year-old-irrigation-well-sunk-in-baddhadika-village-villagers-upset/">घाटशिला
: बड़धादिका गांव में 38 वर्ष पुराना सिंचाई कुआं धंसा, ग्रामीण परेशान
: बड़धादिका गांव में 38 वर्ष पुराना सिंचाई कुआं धंसा, ग्रामीण परेशान

Leave a Comment