Adityapur (Sanjeev Mehta) : बुधवार को पलामू में राजद प्रत्याशी ममता भूइंया के नामांकन में आदित्यपुर से प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव, प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता और राजेश यादव शामिल हुए और वहां आयोजित सभा को संबोधित भी किया है. यह जानकारी दूरभाष पर अर्जुन यादव ने दी. उन्होंने बताया कि पलामू पिछले 10 वर्षों में विकास से कोसों दूर चला गया है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : सरिया में जलसंकट गहराया, सूख रहे कुआं-तालाब
वहां के दलित, शोषित और पिछड़े विकास से मरहूम हैं. इस बार वहां से राजद प्रत्याशी के रूप में ममता भूइंया जीत हासिल कर क्षेत्र में विकास करेंगी. बता दें कि पलामू में बिहार के राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई गणमान्य नेता पहुंचे थे. जहां चुनावी सभा को नेताओं ने संबोधित किया है.