Search

आदित्यपुर : अस्फिहा अली बनी गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल की 12वीं की साइंस टॉपर

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल का 12वीं का साइंस टॉपर अस्फिहा अली बनी है. जिसे 95.6 फीसदी अंक मिले हैं. विद्यालय के कुल 106 विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी. निधि कुमारी 94.8 फीसदी अंक के साथ दूसरे, तनुश्री ने 94.6 फीसदी अंक का साथ तृतीय टॉपर बनी है. विद्यालय की प्रथम टॉपर अस्फिहा अली कुशल डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-police-demolished-illegal-liquor-furnace/">चाकुलिया

: पुलिस अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

सफलता का श्रेय सफलता माता-पिता एवं शिक्षकों को - अस्फिहा अली

उसने सफलता का श्रेय सफलता माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है. विद्यालय की द्वितीय टॉपर निधि कुमारी आईएएस बनना चाहती है. विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु एवं विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव ने सभी कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp