Search

आदित्यपुर: सूद नहीं देने पर पत्थर से किया हमला, गंभीर

Adityapur : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करने वाले ठेका मजदूर मृत्युंजय कुमार को अपने सहयोगी गुलशन कुमार से उधार लेना महंगा पड़ा है. गुलशन को सूद के पैसे नहीं देने पर मृत्युंजय कुमार पर पत्थर से हमला करके सिर फोड़ दिया. घटना के बाद घायलावस्था में थाना पहुंचकर मृत्युंजय ने गुलशन कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-life-common-passers-by-is-in-danger-due-to-overloaded-scrap-vehicles/">आदित्यपुर

: स्क्रैप की ओवरलोड गाड़ियों से राहगीरों का जीवन खतरे में

एक साल पहले लिया था कर्ज

मृत्युंजय ने बताया कि एक साल पहले वह जेएमटी 2 में गुलशन के साथ काम करते था. तब उसने गुलशन से 2 हजार रुपए कर्ज लिया था. उसने बाद में रुपये लौटा दिया था. अब मैं क्रॉस कंपनी में काम कर रहा हूं. आज जब जेएमटी प्लांट 2 के गेट पर गुलशन से मिला तब वह पैसे के एवज में सूद के रूप में और 2 हजार रुपये की मांग करने लगा. जब मैंने देने से इनकार किया तो गंदी-गंदी गालियां देने लगा. विरोध करने पर पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-miscreants-who-robbed-mobiles-were-caught-by-bistupur-police/">जमशेदपुर:

मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को बिष्टुपुर पुलिस ने दबोचा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp