: स्क्रैप की ओवरलोड गाड़ियों से राहगीरों का जीवन खतरे में
एक साल पहले लिया था कर्ज
मृत्युंजय ने बताया कि एक साल पहले वह जेएमटी 2 में गुलशन के साथ काम करते था. तब उसने गुलशन से 2 हजार रुपए कर्ज लिया था. उसने बाद में रुपये लौटा दिया था. अब मैं क्रॉस कंपनी में काम कर रहा हूं. आज जब जेएमटी प्लांट 2 के गेट पर गुलशन से मिला तब वह पैसे के एवज में सूद के रूप में और 2 हजार रुपये की मांग करने लगा. जब मैंने देने से इनकार किया तो गंदी-गंदी गालियां देने लगा. विरोध करने पर पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-miscreants-who-robbed-mobiles-were-caught-by-bistupur-police/">जमशेदपुर:मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाशों को बिष्टुपुर पुलिस ने दबोचा [wpse_comments_template]

Leave a Comment