Adityapur : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित खानबाड़ी मुहल्ले में जलपा इंटरप्राइजेज में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. चोरों ने दुकान का मुख्य ताला कटर से काट दिया है, लेकिन शटर का ताला तोड़ने में विफल रहे. इस बात की सूचना जलपा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर और बंगीय एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके नंदी ने आदित्यपुर थाना में लिखित रूप से दी है. उन्होंने बताया कि चोरी का प्रयास दूसरी बार हुआ है. वहीं खानबाड़ी मुहल्ले में छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्यादातर नशेड़ी युवकों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उन्हें दिन में रेकी करते देखा जाता है. आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने चोरी की घटना रोकने के लिए पुलिस की गश्ती तेज करने का आश्वासन दिया है. इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स">https://lagatar.in/sensex-down-240-points-nifty-slips-from-the-level-of-17-thousand-hcl-tech-top-gainer/">सेंसेक्स
में 240 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17 हजार के लेवल से फिसला, एचसीएल टेक टॉप गेनर [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : खानबाड़ी मुहल्ले में जलपा इंटरप्राइजेज में चोरी का प्रयास

Leave a Comment