Adityapur : कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर मंगलवार को गिद्दीबेड़ा टोल ब्रिज के समीप होटल शिवा फैमिली रेस्टोरेंट एंड ढाबा के पास खड़े ट्रक में पीछे से आ ऑटो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक और उसके साथ बैठा सहयोगी दोनों ऑटो में फंस गए. घायल युवक अमित कुमार और अमन कुमार आदित्यपुर बंतानगर के रहने वाले हैं. दोनों मॉरिस ब्रेड सप्लाई करने निकले थे और वापस आदित्यपुर की ओर जा रहे थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-addict-hits-auto-driver-with-stone-for-not-paying-extortion-auto-damaged/">आदित्यपुर
: रंगदारी नहीं देने पर नशेड़ी ने ऑटो चालक पर किया पत्थर से वार, ऑटो क्षतिग्रस्त राहगीरों ने सामूहिक प्रयास से ऑटो में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला और तत्काल इसकी सूचना कांड्रा थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी द्वारा तत्काल 108 और जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया गया और दोनों घायलों को उठाकर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. कांड्रा पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके का फायदा उठाकर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. कांड्रा पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक की तलाश कर रही है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : कांड्रा-चौका मार्ग पर ऑटो ने ट्रक में पीछे से ठोका, दो घायल

Leave a Comment