Adityapur : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम आदित्यपुर सेंटर द्वारा शुक्रवार को इंडो डेनिश टूल रूम आदित्यपुर में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरुकता शिविर का आयोजन सुरक्षित भारत कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया. इस दौरान ब्रह्माकुमारी स्वेता बहन ने ओम शांति के उच्चारण साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान बिलासपुर छत्तीसगढ़ से आए सुभाष भाई ने मोटरसाइकिल चलाते वक्त बरती जानेवाली सावधानियों से छात्रों को अवगत कराया. विद्यार्थियों को तेज रफ्तार ड्राइविंग और हेलमेट न पहनने के नुकसान, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने और सड़क पर चलने के नियम व सिग्नल की पहचान की जानकारी दी गई. साथ ही छात्रों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई.
इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-are-still-different-from-the-buzz-of-flies-in-the-city-of-baghmara/">धनबाद
: बाघमारा के नगरीकला में मक्खियों की भिनभनाहट से अब भी भिन्ना रहे लोग विद्यार्थियों ने लिया सड़क सुरक्षा नियम को पालन करने का शपथ
कार्यक्रम में आईडीटीआर के एमडी आनंद दयाल, सीनियर मैनेजर एडमिन एंड अकाउंट्स आशुतोष कुमार ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी सड़क सुरक्षा नियम का पालन कर सुरक्षित जीवन यापन करने का शपथ लिया. कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनें अंजू बहन, सुधा बहन, सरिता बहन, महेश भाई, संतोष भाई समेत आईडीटीआर के अधिकारी कर्मचारी व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-thieves-stole-cow-from-mango-at-3-30-am-incident-captured-in-cctv/">जमशेदपुर:
मानगो से सुबह 3.30 बजे गाय चोरी कर ले गये चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना [wpse_comments_template]
Leave a Comment