Search

आदित्यपुर : बाबाकुटी के महंत जयप्रकाश नारायण तिवारी का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में बाबाकुटी कॉलोनी को स्थापित करने वाले महंत जय प्रकाश नारायण तिवारी का 26 अक्टूबर की रात लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में निधन हो गया है. वे गुर्दा रोग से ग्रसित थे. पिछले करीब एक साल से दिल्ली में ही रहकर अपना इलाज करा रहे थे. उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई थीं. परिजन उनके शव को पैतृक गांव बिहार के सिवान के लिए रवाना हो गए हैं. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-a-person-was-killed-by-hitting-him-on-the-head-with-a-sickle-in-ghatkudi-village-of-guwa-police-station/">Kiriburu

: गुवा थाना के घाटकुड़ी गांव में व्यक्ति के सिर पर टांगी मार कर की हत्या
28 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर बाबाकुटी आश्रम कॉलोनी में शोक की लहर है. उनकी तीन बेटियां और दामाद सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गये हैं. इलाजरत महंत के साथ उनकी पत्नी रामवती देवी, बड़ा पुत्र देवानन्द, छोटा पुत्र मारुति नंदन, व छोटी पुत्री सरस्वती दिल्ली में ही मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp