रणक्षेत्र : …आधे इधर गये, आधे उधर गये और बाकी मेरे साथ
महिला ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
महिला ने बताया कि उसकी जेठानी शुक्रमणि हर दिन उसे ताने मारती है. साथ ही सास शांति देवी, भैंसुर रोहित लोहार, देवर राहुल लोहार और देवरानी संगीता लोहार सब जेठानी का ही सहयोग करते हैं. उसकी द्वारा किये जाने वाले ज्यादती पर चुप रहते हैं. मीनी ने बताया कि आज वह घर पर अकेली थी और बड़े बेटे को स्कूल जाने के लिए तैयार कर रही थी. इसी बीच जेठानी से उसकी तू-तू मैं-मैं होने लगी और अकेली पाकर जेठानी ने मारपीट कर घायल कर दिया. महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-panchayat-samiti-member-candidate-of-sakra-panchayat-sanjay-prahraj-campaigned-door-to-door/">बहरागोड़ा: साकरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार संजय प्रहराज ने डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment