एटीएम कार्ड बदलने वाला जुगसलाई अशोका होटल से गिरफ्तार
इच्छापुर का रहने वाला है बापी
प्रसन्न हेंब्रम ने बताया कि अपराधियों ने उसपर भी हमला किया था, लेकिन वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग गया. हमलावरों ने बापी को घायलावस्था में ही छोड़कर फरार हो गये थे. घटना में बापी के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोटें आयी है. घायल बापी इच्छापुर बस्ती का रहने वाला है. उसके खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी के दो दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. वर्तमान में वह जेल से जमानत पर छूटकर अपराध जगत से अलग होकर मान्य जीवन गुजार रहा था. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-municipal-corporation-will-hand-over-25-toilets-to-sulabh-international-for-operation/">आदित्यपुर: 25 शौचालय का जीर्णोद्धार कर सुलभ इंटरनेशनल को संचालन के लिये सौंपेगा नगर निगम [wpse_comments_template]

Leave a Comment