Adityapur (Sanjeev Mehta): आदित्यपुर नगर निगम में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की 7वीं वर्षगांठ केक काटकर मनाई गई. नगर निगम में आज मेयर विनोद श्रीवास्तव के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर केक काट कर लाभुकों के साथ वर्षगांठ मनाई गई. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-delegation-of-pan-tanti-samaj-met-the-chief-minister/">चक्रधरपुर:
मुख्यमंत्री से मिला पान तांती समाज का प्रतिनिधिमंडल मौके पर उपस्थित लाभुकों में पिंकी देवी, ममता मोदी, हीरालाल प्रजापति, अर्जुन, सुदर्शन महतो मौजूद थे. जिन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, वार्ड पार्षद जुली महतो, नीलपदमा विश्वास, कुलदीप सिंह एवं सभी नगर प्रबंधक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: लोगों">https://lagatar.in/instead-of-settling-people-the-government-is-engaged-in-destruction-lambodar-maht/">लोगों
को बसाने की बजाय सरकार उजाड़ने में लगी है: लंबोदर महतो [wpse_comments_template]
आदित्यपुर: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की 7वीं वर्षगांठ पर लाभुकों को किया सम्मानित

Leave a Comment