: बिजली बिल वसूली में मनमानी कर रहा बिजली विभाग [caption id="attachment_276332" align="aligncenter" width="264"]
alt="" width="264" height="300" /> भारतीय मजदूर संघ के सरायकेला जिला कोषाध्यक्ष प्रह्लाद मिश्रा[/caption]
सत्ता परिवर्तन श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए रामबाण नहीं
उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय हड़ताल में कुछ किसान व छात्र संगठनों की सहभागिता से यह स्पष्ट है कि श्रम संगठन श्रमिकों के हितों की बिल्कुल भी परवाह नहीं करता है. केवल राजनीतिक दलों के राजनीतिक हितों की स्वार्थ पूर्ति के लिए श्रमिकों का उपयोग करता है. श्रमिकों की समस्याएं 75 वर्षों से अब तक अनसुलझी हुई है. इससे स्पष्ट है कि सत्ता परिवर्तन श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए रामबाण नहीं है. भारतीय मजदूर संघ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं, अपितु व्यवस्था परिवर्तन पर विचार करता है. इसे भी पढ़ें : सिंदरी:">https://lagatar.in/sindri-candle-march-out-with-the-slogan-asmit-akash-ko-nyay-do/">सिंदरी:‘अस्मित आकाश को न्याय दो’ नारे के साथ निकला कैंडल मार्च
गैर-राजनीतिक संयुक्त श्रमिक आंदोलन की रूपरेखा का करें निर्माण
उन्होंने कहा कि संघ सभी श्रम संगठनों से आह्वान करता है कि अपनी-अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता को त्याग कर एक गैर-राजनीतिक संयुक्त श्रमिक आंदोलन की रूपरेखा का निर्माण करें. संघ को एक गैर-राजनीतिक संयुक्त श्रमिक आंदोलन का नेतृत्व करते हुए मजदूर वर्ग की सेवा करने में प्रसन्नता होगी. भारतीय मजदूर संघ सदैव राष्ट्र हित, उद्योग हित, मजदूर हित के मूल-मंत्र पर कार्य करता है. साथ ही मजदूरों का राष्ट्रीयकरण हो जिससे मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा मिल सके. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-house-collapsed-due-to-landslide-in-tetulmudi/">धनबाद: तेतुलमुड़ी में भूधंसान से घर हुआ जमींदोज [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment