Search

आदित्यपुर : संवेदक व इंजीनियर पर भाटिया बस्ती विकास समिति ने की कार्रवाई की मांग

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 11 स्थित भाटिया बांध की पिछले वर्ष ही 4.91 लाख रुपए की मरम्मत के बाद 18 अगस्त को पुनः उसी जगह पर बाढ़ में टूटने पर भाटिया विकास समिति ने रोष प्रकट किया है. रविवार को भाटिया बस्ती विकास समिति के लोगों ने टूटे हुए बांध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत समिति ने निर्णय लिया कि वे लोग चीफ इंजीनियर सुवर्णरेखा चांडिल कॉम्प्लेक्स से शीघ्र मुलाकात करेंगे और बांध मरम्मति करने वाले संवेदक और इंजीनियर के विरुद्ध इस घटिया निर्माण के लिए कार्रवाई की मांग करेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-bhootnath-temple-the-mangalpath-of-rani-sati-dadi-was-organized/">जमशेदपुर

: भूतनाथ मंदिर में राणी सती दादी का आयोजित हुआ मंगलपाठ

पक्की बांध के साथ सीढ़ीनुमा घाट बनाने की करेंगे मांग

समिति के लोगों ने कहा कि चीफ इंजीनियर से नए सिरे से बार-बार जिस जगह बांध टूट रही है वहां पक्की बांध के साथ सीढ़ीनुमा घाट बनाने की मांग करेंगे. आज निरीक्षण करने वाले समिति के पदाधिकारियों में संरक्षक प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. लक्ष्मण ठाकुर, सीपी सिंह, शिव कुमार, अजय पांडेय, संतोष गुप्ता, अशोक पाण्डे, वोडेया कुंकुल, विजय कुमार, सुशील राय, विकास सिंह, मंटू सिंह, बबलू कुमार, चंद्रकांत सिंह आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp