Adityapur (Sanjeev Mehta) : वर्ष 2021 में आई यास तूफान और खरकई नदी में आई बाढ़ की वजह से भाटिया तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसकी मरम्मति जिला प्रशासन ने 4.91 लाख रुपए देकर सुवर्णरेखा परियोजना के चांडिल कॉम्पलेक्स से शार्ट टेंडर कर करवाया था. वह तटबंध एक वर्ष में ही दोबारा शनिवार को खरकई नदी में आई बाढ़ के कारण टूट गई है. बता दें कि तटबंध टूटने से भाटिया बस्ती के साथ आदित्य गार्डेन के करीब 130 परिवारों के घरों में बाढ़ का पानी शनिवार को घुस गया था, इससे लाखों की क्षति पहुंची है. अभी बाढ़ का खतरा टला नहीं है क्योंकि बारिश अभी भी हो रही है इस कारण लोग भयभीत हैं. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-sub-divisional-hospital-management-committee-meeting/">घाटशिला
: अनुमंडल अस्पताल प्रबंध समिति की हुई बैठक
: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत, दो बेटियों का चल रहा इलाज
: अनुमंडल अस्पताल प्रबंध समिति की हुई बैठक
कार्यपालक अभियंता से स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी गई है
तटबंध के टूटने को लेकर नगर पार्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास से मिले और एक वर्ष में ही दुबारा तटबंध टूटने की जानकारी दी. इस पर उन्होंने कहा कि वे कार्यपालक अभियंता से स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी गई है, शीघ्र इसे दुरुस्त कराया जाएगा. बता दें कि पिछले साल भी पुरेन्द्र नारायण सिंह के प्रयास से क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मति जिला प्रशासन से फंड उपलब्ध कराकर करवाई थी. पिछले साल सुवर्णरेखा परियोजना की नहर प्रमंडल ने प्राक्कलन तैयार कर शॉर्ट टाइम टेंडर कर 10 अगस्त 2021 को तटबंध की मरम्मति कराई थी. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-woman-dies-due-to-doctors-treatment/">लातेहार: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत, दो बेटियों का चल रहा इलाज

Leave a Comment