- इस बार दिखेगी अंडमान निकोबार आइलैंड की जारबा जनजाति की संस्कृति की झलक
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के मां भवानी यूथ क्लब 6 एलएफ के पंडाल में इस बार अंडमान निकोबार आइलैंड की जारबा जनजाति की संस्कृति की झलक दिखेगी. आज शुक्रवार को पंडाल निर्माण को लेकर भूमिपूजन संपन्न हुआ है. क्लब के अध्यक्ष अम्बुज कुमार ने बताया कि जारबा आदिवासी समुदाय की संस्कृति, रहन सहन, वेशभूषा आदि का चित्रण पंडाल में बखूबी किया जाएगा. 60 फुट ऊंची, 100 फुट लंबी और 70 फीट चौड़ा पंडाल बनेगा. इसे आकृति देने पश्चिम बंगाल के हुगली से मोनालिशा डेकोरेटर के 40 कारीगर आ रहे हैं. पंडाल चतुर्थी को उद्घाटित होगा. चंदन नगर की लाइटिंग आकर्षक रहेगी. 20 लाख का बजट रखा गया है. भूमि पूजन का कार्य आचार्य मुन्ना पांडेय और उनके पुरोहितों की टीम ने कराई है. भूमिपूजन के मौके पर कमेटी और कॉलोनी के लोगों के अलावा कांग्रेस नेता संजीव श्रीवास्तव, दिवाकर झा, सुरेश धारी, रामाशंकर पांडेय, अमरनाथ ठाकुर, खिरोद सरदार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Musabani : घटिया सड़क निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Leave a Reply