Adityapur (Sanjeev Mehta) : श्रीश्री सार्वजनिन काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान इस वर्ष धूमधाम से काली पूजा का आयोजन करेगी. इसके लिए रविवार को भूमि पूजन हुआ. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 31 अक्टूबर की शाम 7 बजे पंडाल का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और उद्योगपति शेखर डे करेंगे. यहां मां काली की पूजा 31 अक्टूबर की मध्य रात्रि को और महाभोग एक नवंबर की सुबह वितरित होगा. इस बार की नई कमेटी के अध्यक्ष पवित्रो बर्मन हैं, जबकि अंजन कुमार दास एवं सुशील मंडल को संरक्षक, महासचिव अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष मानिक दास हैं. रविवार को विधिवत विधि विधान से भूमि पूजन हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : कल्पनापुरी में मकान मालिक और किरायेदार के घर में चोरी
इस मौके पर गणमान्य अतिथियों में समाजसेवी रंजीत प्रधान, विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश, जमशेदपुर बार के पूर्व चेयरमैन अजीत कुमार अम्बष्ठ, जितेंद्र कुमार सिंह, राम नारायण सिंह, डिप्टी चीफ एलएडीसी राजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ कमेटी ने कार्यकारिणी सदस्य रतन गोप, गोपाल दास, झंटू दास, अशोक घोष, राजा घोष, मुकड़ू महतो, सपन दास, सुशील मंडल, आशीष बनर्जी, विजय सिंह, मधु राव, कृष्णा शर्मा, प्रेम दास, अंजू लाला, रुद्रो महतो, राजेश भगत मुन्ना आदि मौजूद थे. कमेटी के लोगों ने बताया कि वर्ष 1972 से हर वर्ष विधि विधान से काली पूजन का आयोजन कर रही है. इस पूजा में स्थानीय लोगों की विशेष आस्था जुड़ी रहती है. इस वर्ष भी नई कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया कि मां की पूजा भव्य रूप में की जाएगी तथा साथ ही पूरे परंपरागत रीति रिवाज से पूजा संपन्न होगी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : दीपावली व छठ पर दो घंटे ही जला सकेंगे पटाखे
Leave a Reply