Adityapur (Sanjeev Mehta) : छोटा गम्हरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का गुरुवार को भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सुसेन महतो एवं सचिव फुलकांत झा ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर पंडाल की नींव रखी. उन्होंने बताया कि कोरोना के बीते दो वर्षों के बाद इस वर्ष भव्य पंडाल का निर्माण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-22-lakh-community-building-in-jobhi-surrounded-by-bushes/">चाकुलिया
: झाड़ियों से घिरा जोभी में 22 लाख का सामुदायिक भवन जबकि भव्य पूजनोत्सव की तैयारी की जा रही है. पंडाल का निर्माण काल्पनिक थीम पर की जा रही है. इसके लिए कुशल कारीगरों को लगाया गया है. इस मौके पर अमृत महतो, बाबू मिश्रा, चंद्रनाथ महतो, मोनू झा, बलराम महतो, बिरसा महतो, मृत्युंजय महतो, कार्तिक दास, भुटेल महतो, बादल महतो, अजीत महतो, पिंटू सिंह समेत सभी सदस्य व कई स्थानीय लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-contract-workers-of-usil-bagjata-uranium-project-on-strike-work-affected/">जादूगोड़ा
: यूसील बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट के ठेका मजदूर हड़ताल पर, काम प्रभावित [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : छोटा गम्हरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का भूमिपूजन संपन्न

Leave a Comment