Search

आदित्यपुर : जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल का हुआ भूमिपूजन

Adityapur (Sanjeev Mehta) : गोल्डन जुबिली वर्ष पर जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब धूमधाम से दुर्गा पूजा करेगा. पहली बार 1973 में एम टाइप के कन्हैया प्रसाद, समीर मंडल, नवल किशोर, बीएन भक्ता, श्यामल कांत झा और वर्मा ने पूजा की शुरुआत की थीं. गोल्डन जुबिली वर्ष पर यहां इस बार दक्षिण भारतीय मंदिर का खंडहरनुमा आकृति लोगों को लुभाएगी. जो पहाड़ों के बीच दिखेगी. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-capping-and-lamp-lighting-ceremony-of-fourth-batch-of-120-trainee-anms-at-sadar-hospital/">चाईबासा

: सदर अस्पताल में चौथे बैच के 120 प्रशिक्षु एएनएम का कैपिंग एवं लैम्प लाइटिंग समारोह

पूर्व विधायक ने किया पंडाल का उद्घाटन

जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का मंगलवार को भूमिपूजन पूर्व विधायक और क्लब के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने किया. पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर स्थित मैचेदा के पार्वती डेकोरेटर्स पंडाल का निर्माण करेंगे. निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है. इस बार भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है. पंडाल में अलग-अलग बनी पहाड़ पर चार मूर्तियां स्थापित होगी. पूर्व विधायक ने कहा कि हमारा उद्देश्य पौराणिक धरोहरों को सहेजना का संदेश देना रहेगा. इस वर्ष भी पहली पूजा के दिन से ही पंडाल के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-vikas-bhavan-will-pave-the-way-for-development-of-boys-and-girls-of-kolhan-saranda-region-joba-majhi/">चाईबासा

: विकास भवन से कोल्हान, सारंडा क्षेत्र के बालक-बालिकाओं के विकास का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा : जोबा माझी

ये थे उपस्थित

आज भूमिपूजन के मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह के अलावा संरक्षक एके श्रीवास्तव, भगवान सिंह, लाइसेंसी शंकर सिंह, सत्य प्रकाश, जितेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, ऋषि मिश्रा, धनंजय कुमार, संजू, विवेक, धीरज कैरा, सौरभ कुमार जवाहरलाल सिंह, अनुराग सिंह, पंकज कुमार, पप्पू सिंह, मनबोध शर्मा, शशि शेखर, राजेश कुमार सिंह, व्यवस्थापक संजय कुमार सिंह, पूर्व पार्षद विनीता अविनाश, मुख्य यजमान अंकुर सिंह, आलोक दुबे, राजा सिंह, चंदन सिंह, पार्वती डेकोरेटर्स के प्रोपराइटर अशोक दास, ड्राइंग डिजाइनर शिव कुमार दास आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dead-body-found-on-railway-track/">चाकुलिया

: रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp