Search

आदित्यपुर : सीवरेज के पम्पिंग स्टेशन चार का किया गया भूमिपूजन

Adityapur : प्रभात नगर और जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर के निकट निर्माण हो रहे सीवरेज योजना के पंपिंग स्टेशन चार का सोमवार को भूमि पूजन किया गया. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद नीतू शर्मा, सीवरेज योजना के एजेंसी सापुरजी पालमजी के फिल्ड अफसर, कंपनी के कामगार के साथ मुहल्ले के लोग शामिल हुए. प्रभात नगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं सीनियर सिटीजन संघ के महासचिव रामचंद्र पासवान ने कहा कि सीवरेज पम्पिंग स्टेशन की उपयोगिता और देख रेख की जिम्मेदारी नगरवासियों की है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/from-today-children-up-to-15-18-years-will-get-corona-vaccine-in-the-country-more-than-6-lakh-registrations/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 343 अंक मजबूत, निफ्टी 17500 के करीब
इस संबंध में कंपनी के फिल्ड अफसर ने बताया कि सीवरेज पम्पिंग में प्रभात नगर आदित्यपुर मोहल्ले के इर्द-गिर्द लगभग 7 किलोमीटर की दूरी के आवास से निकलने वाले मलमूत्र एकत्र होंगे. उसे मशीन द्वारा साफ कर पानी को नदी में प्रवाहित किया जाएगा. इसका कंपनी 5 साल तक देखरेख करेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp