Adityapur : पिछले दो दिनों से आदित्यपुर नगर निगम को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है. एक ओर मंगलवार को नगर निगम में दिनभर मेयर विनोद श्रीवास्तव को फूल-माला पहनाने का दौर जारी रहा. यह खबर थी कि आदित्यपुर नगर निगम के मेयर को 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे. फिर धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट होती गयी कि यह चयन स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) 2.0 एवं अमृत 2.0 योजना के प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्चिंग समारोह में शामिल होने के लिए किया गया है, जिसमें पूरे देश के शहरी निकायों के डेलीगेट सहित आदित्यपुर नगर निगम के मेयर एवं झारखंड के विभिन्न शहरी निकायों के अध्यक्ष, नगर आयुक्त सहित जुडको और सुडा के कुल 14 डेलीगेट भाग लेंगे. स्थिति स्पष्ट होते ही विनोद श्रीवास्तव के धुर विरोधी आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह को राजनीतिक हथियार मिल गया. उन्होंने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मेयर, आदित्यपुर नगर निगम के सहयोगियों द्वारा गलत तरीके से यह खबर फैलाई गई. उन्होंने अपने स्तर से सर्वश्रेष्ठ मेयर की सच्चाई को जानने का प्रयास किया, लेकिन कहीं से भी इस खबर की सच्चाई सामने नहीं आई और किसी भी अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत मेयर के इशारे पर उनके सहयोगियों द्वारा इस तरह की भ्रामक खबर टीआरपी बढ़ाने के लिए फैलाया गया है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ऐसी खबरों को पढ़कर नारकीय जीवन जीने को विवश आदित्यपुर की जनता हैरान है.