Search

आदित्यपुर : टाटा-कांड्रा मार्ग पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

Adityapur :  टाटा-कांड्रा सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा. लगभग प्रतिदिन दो सड़क दुर्घटना इस मार्ग पर हो रहे हैं. वहीं, इसी क्रम में बुधवार को सुबह तड़के करीब 3.30 बजे टाटा-गम्हरिया थाना क्षेत्र के टीजीएस गेट के पास सर्विस रोड पर एक और हादसा हो गया. विदित हो कि इस हादसे में एक बाइक सवार युवक सर्विस रोड पर एसबीआई बैंक के पास डिवाइडर से जा टकराया, जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मालूम हो कि युवक बाइक संख्या (जेएच 10 सीजी-2845) पर सवार था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. [caption id="attachment_302663" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/tata-kandra-accident-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> घटनास्थल पर मिली युवक की बाइक.[/caption] इसे भी पढ़े : इंतजार">https://lagatar.in/wait-over-lic-ipo-opens-from-today-investors-can-invest-till-may-9/">इंतजार

खत्म! LIC IPO आज से खुला, इन्वेटर्स 9 मई तक लगा सकते हैं पैसा

पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी

गौरतलब है कि समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. हालांकि, पुलिस द्वारा बाइक नंबर से सर्च करने पर बाइक किसी विशाल कुमार मिश्रा के नाम से रजिस्टर्ड पाया गया है. वहीं, घटना के संबंध में अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक सवार युवक गम्हरिया की ओर से आ रहा था तभी अचानक एसबीआई बैंक की तरफ सर्विस रोड पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया. साथ ही घटनास्थल पर खून ही खून बिखरे होने के कारण यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सर पर गंभीर चोट लगने और अत्यधिक खून बहने के कारण युवक की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है. इसे भी पढ़े : ईद">https://lagatar.in/shehnaaz-gill-was-seen-showering-love-on-salman-at-eid-party-seen-a-cute-bonding-together/">ईद

पार्टी में सलमान पर प्यार लुटाती नजर आयीं Shehnaaz Gill, साथ में दिखी क्यूट बॉन्डिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp