alt="" width="600" height="375" /> घटनास्थल पर मिली युवक की बाइक.[/caption] इसे भी पढ़े : इंतजार">https://lagatar.in/wait-over-lic-ipo-opens-from-today-investors-can-invest-till-may-9/">इंतजार
खत्म! LIC IPO आज से खुला, इन्वेटर्स 9 मई तक लगा सकते हैं पैसा
पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी
गौरतलब है कि समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. हालांकि, पुलिस द्वारा बाइक नंबर से सर्च करने पर बाइक किसी विशाल कुमार मिश्रा के नाम से रजिस्टर्ड पाया गया है. वहीं, घटना के संबंध में अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक सवार युवक गम्हरिया की ओर से आ रहा था तभी अचानक एसबीआई बैंक की तरफ सर्विस रोड पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया. साथ ही घटनास्थल पर खून ही खून बिखरे होने के कारण यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सर पर गंभीर चोट लगने और अत्यधिक खून बहने के कारण युवक की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है. इसे भी पढ़े : ईद">https://lagatar.in/shehnaaz-gill-was-seen-showering-love-on-salman-at-eid-party-seen-a-cute-bonding-together/">ईदपार्टी में सलमान पर प्यार लुटाती नजर आयीं Shehnaaz Gill, साथ में दिखी क्यूट बॉन्डिंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment