Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरी छिनतई की घटना थम नहीं रही है. रविवार को मांझी टोला नदी किनारे सामुदायिक भवन के पास रहने वाले आकाश कुमार की नई बाइक बदमाशों ने चोरी कर ली है. आकाश कुमार ने इस संबंध में आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें उसने बताया कि दो माह पूर्व उसने हीरो न्यू पैशन प्रो बाइक 88 हजार रुपए में खरीदी थी. उसका नंबर जेएच 05 बीआर 2361 है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-organized-legal-awareness-camp-in-mandal-jail/">सरायकेला
: मंडल कारा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन बाइक को उसने दोपहर 12 बजे बाजार से आकर खड़ी की, जिसे किसी ने चोरी कर ली. बता दें कि शनिवार को भी गम्हरिया ब्लॉक कार्यालय के सामने से कांड्रा के एक युवक को कुछ नशेड़ी युवकों ने मारपीट कर मोबाइल और पैसे छीन लिए थे. आदित्यपुर थाना प्रभारी ने इन सारी चोरी छिनतई के पीछे ब्राउन शुगर सेवन करने वाले युवकों का हाथ बताया है. इसके विरुद्ध जोरदार अभियान चलाने की बात कही है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : मांझी टोला में घर के सामने से बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज

Leave a Comment