Adityapur (Sanjeev Mehta) : भाजपा नेता राकेश रमन ने नई दिल्ली में केंद्रीय नगर विकास आवास राज्य मंत्री से मिलकर उन्हें आदित्यपुर की जलापूर्ति और सीवरेज योजना गुणवत्ताहीन होने की जानकारी दी. वहीं बुधवार को राकेश रमन एनआईटी के 38 अनुकंपा आश्रितों की नौकरी के मुद्दे को लेकर केंद्रीय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार से मिले. उन्हें बताया कि राष्ट्रीय प्रावैधिकी संस्थान आदित्यपुर जमशेदपुर, झारखंड में 22 नवंबर 2022 से अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु प्रचंड गर्मी में 38 गरीब असहाय लोग धरना पर बैठे हैं. वहीं इस अनुकंपा आश्रितों से जिला प्रशासन और एनआईटी प्रबंधन द्वारा कोई वार्ता नहीं किया जा रहा है जो यह दर्शाता है कि अपने हक की लड़ाई लड़ रहे गरीब असहाय लोगों पर यह प्रसंग क्रूरता की पराकाष्ठा है.
इसे भी पढ़ें : ममता ने कहा, 2024 का चुनाव नहीं जीतेगी भाजपा, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बचाने शाह को फोन करने की बात नकारी
इन बातों को गम्भीरता से लेते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने अपने निजी सचिव उज्ज्वल कुमार को पत्र सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु संयुक्त सचिव एनआईटी से मामले से रिपोर्ट मंगाकर त्वरित कारवाई का निर्देश दिया है. बता दें कि 22/11/2022 से 38 अनुकम्पा आश्रित नियुक्ति हेतु क्रमिक अनशन और धरना पर हैं. मंत्री के सचिव उज्ज्वल कुमार ने तत्काल विभाग के सचिव से बातें की और एनआईटी के नए निदेशक के आते ही मामले का सामाधान हो जाने का आश्वासन दिया है.