Adityapur (Sanjeev Mehta) : भारी बारिश और ओडिशा के व्यांगबिल डैम से छोड़े गए पानी की वजह से आदित्यपूर के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इससे बाबा आश्रम, राम मड़ैया बस्ती, रिवरव्यू कॉलोनी, नगीनापुरी, रिक्शा कॉलोनी आदि बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. यहां की करीब ढाई हजार आबादी बाढ़ के पानी से प्रभावित है. वहीं, इसको लेकर आज नदी किनारे क्षेत्र का भ्रमण कर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने लोगों के बीच सूखा राशन और खाने की सामग्री का वितरण किया. उनके साथ जिला मंत्री अभिजीत दत्ता, विशु महतो, अनुराग श्रीवास्तव, बिजेश राव, धनंजय महतो, जय महंता, राजेश गोप आदि शामिल थे. इसे भी पढ़े : राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-torrential-rain-made-the-fish-farmers-cry-big-fish-came-out-of-the-ponds/">राजनगर
: मूसलाधार बारिश ने मछली पालकों को रुलाया, तालाबों से निकली बड़ी मछलियां [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बाढ़ प्रभावितों के बीच राशन का किया वितरण

Leave a Comment