Search

आदित्यपुर : भाजपाइयों ने एलईडी पर देखा प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम

Adityapur (Sanjeev Mehta) : भाजपा आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अटल पार्क प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मेरा बूथ सबसे मजबूत" संवाद कार्यक्रम का प्रसारण भाजपाइयों ने एलईडी पर देखा. इस कार्यक्रम के प्रभारी नगर निगम के पूर्व उप मेयर अमित सिंह, गणेश महाली, राकेश सिंह, संजय सरदार, राकेश मिश्रा, आकाश रंजन, नीरू सिंह, रमेश हांसदा, देवेश महापात्रा, विजय सिंह, कुमुद रंजन, रविन्द्र सिंह, रंजन सिंह, बोरजो राम हांसदा, रितिका मुखी, संजीव सिंह, रंजन दास, सावन गुप्ता, संतोष शाह, गुरजीत सिंह, पवन महतो, रजनीश सहाय, कृष्ण मुरारी झा, रंजीत शांडिल्य, शंकर दास, बिशु महतो, नकुल मंडल, शीला पाल, अनिल कुमार, डॉक्टर राजेश, बमभोला दास, अनीशा सिन्हा, लुस्की सोरेन, गीता गोप, माला देवी, शामू महतो, सारून देवी, रीता देवी, मुन्नी देवी, मीरा देवी, कविता देवी, सुखमती कुमारी, बिंदु देवी आदि शामिल थीं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-efforts-are-being-made-to-improve-the-problems-of-the-village-geeta-koda/">चाईबासा

: गांव की समस्याओं को सुधार करने के लिये किया जा रहा है प्रयास – गीता कोड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp