Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पानी के लिए मचे हाहाकार को लेकर भारतीय जनता पार्टी 29 जून शनिवार को नगर निगम कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगा. इस बात को लेकर बुधवार को एक आपात बैठक जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उदय सिंहदेव ने कहा कि लगता है आदित्यपुर नगर निगम आंख पर पट्टी बांधकर और कान में रुई ठूंस कर सोया हुआ है तभी उसे निगम क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या नहीं दिखती. वर्तमान में स्थानीय विधायक प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन निगम क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि लोगों को मूलभूत सुविधाओं तक के लिए मोहताज रहना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : आपदा प्रबंधन की बैठक में छाया रहा हाथी व प्रदूषण का मामला
पानी की समस्या और विकराल हुई
कुछ माह पूर्व मंत्री रहते हुए चंपाई सोरेन ने पानी की समस्या को लेकर निगम और एजेंसी के अधिकारियों के साथ वार्ता कर स्थाई समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन अब उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद पानी की समस्या उल्टे और विकराल हो चुकी है. पानी की समस्या और नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने निगम क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर जनआंदोलन करने का निर्णय लिया है. शनिवार 29 जून को आदित्यपुर फुटबाल मैदान में महाजुटान होगा जहां से जनसमूह रैली के रूप में नगर निगम कार्यालय पहुंच कर हल्ला बोल धरना व प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में भाजपा नेता सह नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर बॉबी सिंह, भाजपा नेता गणेश महाली, रमेश हांसदा, सुनील श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, राकेश मिश्रा, बिरेंदर सिंह, अमितेश अमर, संजय सरदार, कृष्णा प्रधान, देवेश महापत्रा, संजीव रंजन, ललन शुक्ला, अशोक सिंह, अमन श्रीवास्तव, पंकज सिंह, विजय सोनार आदि मौजूद रहे.
[wpse_comments_template]