Adityapur (Sanjeev Mehta) : विधानसभा चुनाव के तहत झारखंड की जनता के सामने भाजपा का पंचप्रण की घोषणा ऐतिहासिक है. यह बात भाजपा के पूर्व प्रत्याशी और अजजा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने कही. उन्होंने कहा कि पहला प्रण महिलाओं को सशक्त करने के लिए है. जो गोगो दीदी योजना इसके तहत हर महिला के बैंक खाते में 11 तारीख को 2100 रुपए दिए जाने का है. दूसरा प्रण युवाओं के लिए है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सखी वन स्टॉप सेंटर ने किया छात्राओं को जागरूक
राज्य के युवाओं को पांच लाख स्वरोजगार के अवसर के सृजन के साथ रिक्त पड़े सभी 2.87 लाख सरकारी पदों पर बहाली पारदर्शिता के साथ की जानी है. तीसरा प्रण स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवाओं के लिए ””युवा साथी भत्ता”” योजना है, जिसमें दो साल तक युवाओं को 2000 हजार रुपये दिए जाएंगे. चौथा प्रण आवास के लिए मुफ्त बालू एवं 21 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जायेंगे, जिसमें एक लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे. पांचवें प्रण के तहत लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर के साथ साल में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर दिये जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
Leave a Reply