Search

आदित्यपुर : सत्ता के लिए भाजपा का हाहाकार, विरोध प्रदर्शन केवल घड़ियाली आंसू - कांग्रेस प्रतिनिधि

Adityapur  :  भाजपा के विरोध प्रदर्शन को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि और सरायकेला 20 सूत्री के सदस्य समरेंद्र नाथ तिवारी ने घड़ियाली आंसू और सत्ता के लिए हाहाकार बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कार्यक्रम नगर निगम तक जाने वाला था लेकिन आदित्यपुर नगर निगम में भाजपा का ही शासन है. उसी के मेयर, डिप्टी मेयर और ज्यादातर पार्षद हैं, इसीलिए भाजपा ने आकाशवाणी चौक पर अपने घड़ियाली आंसू बहाते हुए कार्यक्रम को समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश जैसे नेता को यह जानकारी होनी चाहिए कि पूर्व की रघुवर सरकार ने डीवीसी का करोड़ों रुपया बकाया रखा, जिसका बोझ झारखंड सरकार पर पड़ गया. वहीं, केंद्र की भाजपा सरकार षड्यंत्र के तहत झारखंड में बिजली की कटौती कर रही है. लेकिन हेमंत सोरेन की जनहितकारी सरकार ने अपने स्तर से बहुत कुछ ठीक कर लिया है, जिसका परिणाम कुछ दिनों में ही सामने आ जाएगा. इसे भी पढ़े : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-raj-ranjan-singh-became-the-president-of-nsui-pk-roy-college-committee/">धनबाद:

एनएसयूआई पीके रॉय कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष बने राज रंजन सिंह

भाजपा का विरोध प्रदर्शन दिखावा मात्र

साथ ही समरेंद्र नाथ ने कहा कि जहां तक पानी की बात है, पानी की सप्लाई और सीवरेज लाइन से लोगों को कनेक्शन देने का काम भाजपा के ही शासन में बड़ी-बड़ी एजेंसियों को दे दिया गया था, जो अभी तक अपना काम पूरा नहीं कर पाई है. पानी की टंकियों का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. इसके कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस तरह भाजपा शासित आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में भाजपा का विरोध प्रदर्शन दिखावा मात्र है. इसे आदित्यपुर और जिले की जनता बखूबी समझती है. झारखंड में सत्ता हथियाने के लिए भाजपा छाती पीटकर हाहाकार कर रही है. इसे भी पढ़े : टाटा">https://lagatar.in/the-company-should-provide-electricity-connections-to-all-the-settlements-of-jamshedpur-under-the-tata-lease-agreement-saryu-rai/">टाटा

लीज समझौता के तहत जमशेदपुर की सभी बस्तियों में बिजली कनेक्शन दे कंपनी: सरयू राय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp