: पशुपालन व मत्स्य विभाग के केंद्रीय सचिव पहुंचे चांडिल डैम, केज में मछली पालन देखा
होल्डिंग नंबर और होल्डिंग टैक्स से संबंधित रसीद फर्जी मिली
नोडल पदाधिकारी राजस्व देवाशीष प्रधान ने फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व जमीन रजिस्ट्री को रद किये जाने की बात कही है. यह कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संभव है. आदित्यपुर नगर निगम में फर्जी होल्डिंग टैक्स काटने का मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब एक महिला नगर निगम कर्मी द्वारा काटे गए होल्डिंग नंबर और होल्डिंग टैक्स से संबंधित रसीद लेकर निगम कार्यालय पहुंची. नगर प्रबंधक सह राजस्व के नोडल पदाधिकारी देवाशीष प्रधान ने होल्डिंग टैक्स से संबंधित कागजातों की जांच की तो पाया कि संबंधित कागजात फर्जी है. होल्डिंग टैक्स से संबंधित कागजात पर बार कोड भी गलत था.गहराई से जांच हुई तो चौंकाने वाली बात सामने आई
इसके बाद उन्होंने होल्डिंग टैक्स के ऑनलाइन रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि संबंधित होल्डिंग नंबर का होल्डिंग टैक्स कटा ही नहीं है. थोड़ी गहराई से जांच हुई तो चौंकाने वाली बात सामने आई. इस फर्जी होल्डिंग टैक्स के कागजात के आधार पर संबंधित महिला ने जमीन की रजिस्ट्री भी करा रखी है. नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान ने उक्त महिला का नाम अभी सार्वजनिक नहीं करने की बात कही है. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नगर निगम की अधिकृत एजेंसी स्पैरो सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी को ही होल्डिंग टैक्स का भुगतान करें, अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें: तेल">https://lagatar.in/oil-company-saudi-aramco-increased-the-price-of-crude-grade-fire-may-flare-up-in-the-prices-of-petrol-and-diesel-in-india/">तेलकंपनी Saudi Aramco ने क्रूड ग्रेड की कीमत में इजाफा किया, भारत में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में भड़क सकती है आग [wpse_comments_template]

Leave a Comment