Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की मध्यम स्केल की कंपनी आरएसबी प्लांट एक में 15 जुलाई को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरु कर दी गई है. यह जानकारी आरएसबी ग्रुप की एचआर जया सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि उनके तीनों प्लांट में हर वर्ष मेगा रक्तदान शिविर आयोजित की जाती है. इसमें उनके कर्मचारी के साथ कामगार और ऑफिसर ग्रेड के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. रक्तदान शिविर के आयोजन का लाभ कंपनी के कर्मचारियों के साथ अन्य लोगों को भी मिलता है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-during-the-jharkhand-bandh-agitators-blocked-the-road-near-golchakkar/">चांडिल
: झारखंड बंद के दौरान गोलचक्कर के पास आंदोलनकारियों ने किया सड़क जाम [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : आरएसबी प्लांट एक में रक्तदान शिविर 15 जुलाई को

Leave a Comment