Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया प्रखंड परिसर में गुरुवार को कल्याण विभाग की ओर से शिविर लगाया गया. शिविर में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों के बीच चूजा व अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे. सभी लाभुकों को प्रति व्यक्ति 500 बॉयलर चूजा, कीट व फीड प्रदान किया गया. इस दौरान ईटागढ़ पंचायत के चार, बीरबांस पंचायत के दो, डुमरा, बुरुडीह, बड़ा कांकडा और रपचा पंचायत के एक-एक लाभुकों को सामग्री दी गई.
इसे भी पढ़ें : खरसावां : सुपाईसाई गांव में बारिश से गिरे तीन कच्चे मकान के छत, मुआवजा राशि की मांग
ये थे उपस्थित
प्रखंड प्रमुख अनीता टूडू, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष छायाकांत गोराई, उपाध्यक्ष राम हांसदा, विधायक प्रतिनिधि सरोज मुखर्जी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दयानंद प्रसाद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विमोला तिर्की समेत कई ग्रामीण आदि.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : श्रमिक संगठनों के सदस्यों ने बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों का किया दौरा
Leave a Reply