Search

आदित्यपुर : बेल्डीह छठ घाट में बमबारी, जवाब में चलाई गोलियां, दो जख्मी

Jamshedpur : सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बेल्डीह छठ घाट में गुरुवार सुबह अपराधियों ने विक्की नंदी नामक युवक पर बम से हमला कर दिया. इस घटना में युवक घायल हो गया. साथ ही उसकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी गई. विक्की उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अपनी गाड़ी में बैठ रहा था, तभी उसपर बम से हमला किया गया. विक्की के साथ उसका पार्टनर और परिवार के लोग भी थे. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING

: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
इसके जवाब में विक्की नंदी ने भी पिस्टल से फायरिंग की. इससे पास ही मौजूद एक युवती के पैर में गोली लग गई. देखते ही देखते घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. घायलों में शामिल विक्की और युवती को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. वहां दोनों का इलाज चल रहा है. इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में छापामारी कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp