Search

आदित्यपुर : ब्रह्माकुमारी आश्रम ने किया त्रिदिवसीय योग शिविर का शुभारंभ

Adityapur : ब्रह्माकुमारी आश्रम आदित्यपुर शाखा द्वारा त्रिदिवसीय योग शिविर का शुभारंभ सोमवार को आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में किया गया. आश्रम की संचालिका सुधा बहन ने बताया कि इस योग शिविर का समय प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे तक है. इस दौरान शिविर में योगा, प्राणायाम और दैनिक जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के निदान योग गुरुओं द्वारा बताए जा रहे हैं. वहीं,आज शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में गेस्ट के रूप में बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के संयोजक संजीव सिंह बबुआ शामिल हुए. शिविर में आश्रम की 58 भाई-बहनों व उनके सगे-संबंधियों ने हिस्सा लिया. यह शिविर बुधवार तक चलेगा. [caption id="attachment_336230" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/atal-park-adityapur.jpg"

alt="" width="600" height="634" /> अटल पार्क में योगा करते लोग.[/caption] इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-old-man-was-slammed-to-death-by-a-wild-elephant-in-the-airstrip-area/">चाकुलिया

: हवाई पट्टी क्षेत्र में जंगली हाथी ने वृद्ध को पटक कर मार डाला 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp