Adityapur (Sanjeev Mehta) : कांड्रा के नक्सल प्रभावित हुदू पंचायत में कटहल के पेड़ को लेकर दो पड़ोसियों में हुई विवाद में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या टांगी से काट कर कर दी गई है. घटना देर रात की है. बता दें कि कांड्रा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हुदू पंचायत के शहरबेड़ा गांव में बीती रात मामूली कटहल के पेड़ को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सोनिया मुंडा ने अपने पड़ोसी कोंडा मुंडा (45) की टांगी से काटकर नृशंस हत्या कर दी. जानकारी देते हुए कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि देर रात कांड्रा पुलिस को हत्या की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने सैट के जवानों के साथ नक्सल प्रभावित शहरबेड़ा गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया – बहनों ने शोभा यात्रा निकाली
घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि मृतक कोंडा मुंडा ने अपने घर के पास कटहल का पेड़ लगाया था. जिसमें कटहल तोड़ने को लेकर आरोपी सोनिया मुंडा के साथ विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित हुदू पंचायत के शहरबेड़ा में काफी कम परिवार निवास करते हैं. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि मृतक कोंडा मुंडा के 4 पुत्र और एक पुत्री हैं. मृतक गांव में ही खेती बाड़ी का काम करता था. पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. इस घटना के बाद से गांव के लोग डरे सहमे हैं.
[wpse_comments_template]