Search

Adityapur : बिल्डर ने एक माह का पानी का बिल आठ लाख थमाया, भड़का गुस्सा

Adityapur (Sanjeev Mehta) : नगर निगम के वार्ड 20 स्थित श्रीनाथ ग्लोबल विलेज में पानी की घोर किल्लत हो गई है. रविवार को सोसाइटी वासियों के सब्र का बांध उस वक्त टूट गया जब बिल्डर ने एक महीने के पानी का बिल आठ लाख रुपये का थमा दिया गया. इस पर सोसायटी वासियों ने बिल्डर और नगर निगम के खिलाफ आक्रोश जताया है. श्रीनाथ ग्लोबल विलेज एक बड़ी रिहायशी सोसायटी है. यहां करीब तीन सौ फ्लैट और डुप्लेक्स हैं. पिछले तीन महीने से यहां पानी की घोर किल्लत है. नगर निगम की ओर से टैंकर से जलापूर्ति कराई जा रही थी मगर वो नाकाफी है. इसको देखते हुए बिल्डर ने प्राइवेट टैंकर से जलापूर्ति शुरू की. इसके एवज में एक महीने का बिल आठ लाख का थमा दिया और प्रति परिवार न्यूनतम 2100 रुपये देने को कहा. इससे सोसायटीवासी आक्रोशित हो उठे और बिल्डर और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. सोसायटी वासियों ने बताया कि उन लोगों ने 50-50 लाख रुपये देकर फ्लैट खरीदा और पानी के नाम पर बिल्डर मनमानी कर रहा है. इतनी बड़ी सोसायटी में पानी की समस्या होगी तो वे अब कहां जाएंगे. वहीं नगर निगम भी पानी दे पाने में असमर्थ है. उन्हें मजबूरन पानी प्राइवेट से खरीदना पड़ रहा है जिसके एवज में भारी-भरकम बिल के लिए बिल्डर दबाव बना रहा है. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-deep-drinking-water-problem-in-bend-village-due-to-closed-water-tower/">Baharagoda

: बंद पड़े जलमीनार से बेंंद गांव में गहराई पेयजल समस्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp