Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के विधि डेवलपर्स द्वारा विनायक गार्डन के लोगों को 24 घंटे पानी बिजली की सुविधा देने का वादा कर अब मुकर रहे हैं. गार्डेन के महिलाएं और पुरुष ने बताया कि पहले हमें फ्लैट बेचने के समय 24 घंटे पानी बिजली की सुविधा देने की बात बताकर 80-80 लाख रुपये में फ्लैट बेचा था, लेकिन बिल्डर अब पानी देने इंकार कर रहे हैं. बिल्डर द्वारा शनिवार की सुबह जब 31 जुलाई से जलापूर्ति की सुविधा बंद करने का नोटिस चिपकाया गया तो विनायक गार्डेन के निवासी बिल्डर के नोटिस पर उग्र होकर आंदोलन पर उतारू हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : आई फ्लू का कहर जारी, कई लोग हो रहे है ग्रसित
जलापूर्ति का टैक्स एक्स्ट्रा में लिया जा चुका है – महिला
विनायक गार्डेन निवासी अरविंद सिंह और राकेश कुमार ने बताया कि वे लोग 2016 से यहां रह रहे हैं, बिल्डर द्वारा कभी भी समुचित जलापूर्ति नहीं किया है. कुछ दिनों तक बोरिंग का पानी मिला लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से हमलोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. हमलोगों से सर्विस टैक्स के नाम पर नाजायज तरीके से बिल्डर द्वारा जीएसटी भी वसूला जा रहा है. महिलाओं ने कहा ताजुब्ब है कि बगैर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के यहां नक्शा कैसे पारित किया गया है, अगर रेन वाटर हार्वेस्टिंग होता तो आज बोरिंग नहीं सूखती और यहां जलापूर्ति की समस्या नहीं होती. महिलाओं ने यह भी कहा कि उनसे दिसंबर तक का सर्विस टैक्स और जलापूर्ति का टैक्स एक्स्ट्रा में लिया जा चुका है फिर 31 जुलाई से कैसे पानी का आपूर्ति बंद किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :बोकारो की घटना के बाद धनबाद जिला प्रशासन सावधान
क्या कहा बिल्डर ने
विधि डेवलपर्स के प्रोपराइटर संजय सिंह कहते हैं कि वे बोरिंग फेल होने के बाद पिछले छह महीनों से टैंकर मंगाकर जलापूर्ति करवा रहे थे लेकिन टैंकर का पैसा आधे लोग ही दे रहे थे. जबकि यहां प्रतिदिन छह टैंकर पानी 24 हजार रुपये में खरीदकर लाया जा रहा था. अब इतनी बड़ी राशि खुद देने में असमर्थ हूँ लिहाजा नोटिस देकर 31 जुलाई से जलापूर्ति बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया हूं.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : आई फ्लू का कहर जारी, कई लोग हो रहे है ग्रसित