Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज साइट पर साईं आंचल प्रोजेक्ट के निदेशक दीपक मंगलम से मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने रंगदारी नहीं देने पर पीटा दिया. इस घटना की जानकारी बिल्डर्स एसोशिएशन के लोगों को मिली तो सभी बिल्डर्स एकजुट होकर आदित्यपुर थाना पहुंचे. वहां उन्होंने बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में लगे बिल्डर्स और व्यापारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. एसोशिएशन के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू और सचिव रवि जग्गी ने एसोसिएशन की ओर से जिले के एसपी आनंद प्रकाश के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी आलोक दुबे को सौंपा है. उनके साथ पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, दीपक रंजन समेत शहर के कई बिल्डर्स थाना पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-due-to-financial-constraints-attempted-suicide-by-drinking-pesticide/">चांडिल
: आर्थिक तंगी से कीटनाशक पीकर किया आत्महत्या का प्रयास सभी ने एक स्वर से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से रियल इस्टेट में लगे बिल्डर्स और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. एसोशिएशन के लोगों ने बताया कि आये दिन हमारे साइट पर जेल से छूटे अपराधी, असामाजिक तत्व पहुंच जाते हैं. काम कर रहे लोगों को धमकाते हैं, मेटेरियल चोरी कर लेते हैं और रंगदारी के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं. इन सब बातों से आजिज होकर आज वे लोग एकजुट होकर थाना पहुंचे हैं और पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. इसके बाद भी अगर कोई असामाजिक तत्व परेशान करता है तो हमलोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी करेंगे. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : बिल्डर से रंगदारी मांगने और मारपीट को लेकर बिल्डर्स एसोसिएशन ने थाना में की शिकायत

Leave a Comment